हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,प्रदेश के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में लगभग 7,64,164 छात्र एवं छात्राए पढ़ रहे हैं इन मदरसों के लिए हुए सर्वे की समीक्षा करते हुए अल्पसंख्यक मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि इन बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जाए। साथ ही गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की सूची भी पोर्टल पर अपलोड की जाए
मदरसों के सर्वे कार्य की बैठक में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की सूची विभागीय पोर्टल और ‘मेला’ एप पर अपलोड की जाए।
इससे अभिभावकों को मदरसों की सही स्थिति की जानकारी मिल सकेगी और वे गलत संस्थान में बच्चों का दाखिला नहीं कराएंगे वह किसी भी प्रकार की भ्रांति या दिशा हीनता के शिकार न हो और बच्चों का भविष्य प्रभावित न होने पाए।